¡Sorpréndeme!

Delta Plus Variant के ये है हल्के और गंभीर लक्षण, भूलकर भी ना करें नजरअंदाज | Boldsky

2021-06-26 95 Dailymotion

The corona virus pandemic has troubled almost the whole world. Even big countries like America, Britain, China and India could not remain untouched by this. Corona wreaked havoc in India too. The lack of beds and lack of oxygen in the hospitals has taken the lives of many innocent people. At the same time, the second wave of corona that came in the country in the last few months, now seems to be slowing down. But now the third wave of corona is being feared. It is being said that the reason for the arrival of the third wave in India may be 'Delta Plus', a new form of Corona. At the same time, the World Health Organization (WHO) has also agreed that this form of corona is very dangerous. In such a situation, there are some mild to severe symptoms, which we should never make the mistake of forgetting to take it lightly. So let's know about them.

कोरोना वायरस महामारी ने लगभग पूरी दुनिया को परेशान किया। अमेरिका, ब्रिटेन, चीन और भारत जैसे बड़े देश भी इससे अछूते नहीं रह पाए। भारत में भी कोरोना ने जमकर कहर मचाया। अस्पतालों में बेड की कमी और ऑक्सीजन की किल्लत ने तो कई मासूमों की जान ले ली। वहीं, देश में बीते कुछ महीनों पहले कोरोना की जो दूसरी लहर आई, वो अब फिलहाल धीमी होती नजर आ रही है। लेकिन अब कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि भारत में तीसरी लहर आने का कारण कोरोना का नया रूप 'डेल्टा प्लस' हो सकता है। वहीं, विश्व स्वास्थय संगठन यानी डब्ल्यूएचओ भी मान चुका है कि कोरोना का ये रूप बेहद खतरनाक है। ऐसे में इसके कुछ हल्के से लेकर गंभीर लक्षण हैं, जिन्हें हमें कभी भूलकर भी हल्के में लेने की गलती नहीं करनी है। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।

#Coronavirus #Symptoms